रमेश झा महिला महाविद्यालय की छात्रा मधेपुरा मे आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हुईं शामिल

सहरसा, 2 दिसंबर (हि.स.)। रमेश झा महिला कॉलेज क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, कीर्ति नगर, मधेपुरा के लिए खिलाड़ियों के साथ मंगलवार को प्रस्थान किया।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर विमलेंद्र शेखर झा, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार ठाकुर, सम्मानित अतिथि डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल फजल एवं डॉ जैनेंद्र कुमार के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर पवन कुमार के द्वारा किया गया।

मौके पर रमेश झा महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर अभय कुमार ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मैराथन दौड़, जैवलिन थ्रो, हाई जंप, लॉन्ग जंप एवं दौड़ प्रतियोगिता मे शामिल हुए। जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया। वही कार्यक्रम पुरस्कार वितरण के साथ चार दिसंबर को समापन किया जाएगा। प्रतियोगिता में रानी कुमारी, भवानी कुमारी, पुनीता कुमारी, खुशी कुमारी, निशा कुमारी, भारती कुमारी, अनुपम कुमारी, रूचि कुमारी, काजल कुमारी, दुर्गेश कुमारी, सुलोचना कुमारी, सुषमा कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार