हमीरपुर में नशीली दवाओं को लेकर मेडिकल स्टोर में छापेमारी
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
--एसडीएम के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर ने खंगाले दवाएं और दस्तावेज--दवा की 140 खाली शीशी सीज, खाली शीशी की जांच भी शुरू
हमीरपुर, 05 दिसम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के मेडिकल स्टोर्स से सांठ-गांठ कर नशीली दवाओं की तस्करी मौदहा से छत्तीसगढ़ के लिए की जाती है। लेकिन जब इस तरह के मामले प्रकाश में आते हैं तो जिम्मेदार छोटी मोटी कार्यवाही कर औपचारिकता पूरी कर देते हैं। इसी तरह की कार्यवाही शुक्रवार को भी की गई है।
उपजिलाधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ मौदहा कस्बा स्थित एक मेडिकल स्टोर व गोदाम में छापेमारी कर सीज कर दिया। साथ ही तीन दिन के भीतर दवाओं की खरीद एवं बिक्री का लेखा-जोखा उपलब्ध कराने को कहा गया है। मौदहा के मलीकुंआ चौराहा स्थित श्री नारायण मेडिकल स्टोर में शुक्रवार को एसडीएम कर्णवीर सिंह, ड्रग स्पेक्टर मनोज कुमार, सीओ राजकुमार पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने छापामारी कर यहां से कुछ प्रतिबंधित दवाएं बरामद कर दुकान और गोदाम को सीज कर दिया है। साथ ही दुकान में हो रही दवाओं की खरीद व विक्री का ब्योरा देने के लिए दुकानदार को तीन दिन का समय दिया गया है।
इस कार्रवाई से कस्बा के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कम्प मच गया है। ये लोग अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। एसडीएम कर्णवीर सिंह ने बताया है दुकानदार को तीन दिन का समय दिया गया है, ताकि वह अपने कागज प्रस्तुत कर सके। ड्रग इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने शुक्रवार को देर शाम बताया कि नशीली दवाओं को लेकर मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई है। स्टोर के सामने खाली एक सौ चालीस दवा की शीशियां मिली है जिसे सीज कर जांच कराई जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालक को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



