जम्मू पुलिस ने अवैध गोजातीय परिवहन को किया विफल, 31 गोजातीय पशु बरामद
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
जम्मू, 8 दिसंबर (हि.स.)।
पुलिस चौकी बठिंडी ने 24 घंटे के भीतर चोरी हुए 31 गोजातीय पशु बरामद किए पुलिस पोस्ट बठिंडी ने चोरी की शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर चोरी हुए गोवंश सहित 31 गोवंशीय पशुओं को बरामद करके एक बड़ी सफलता हासिल की।
04.12.2025 को बठिंडी निवासी तालिब हुसैन की पत्नी शाहीन कौसर ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता में वताया कि वह घर पर किसी को नहीं छोड़कर अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थी। लगभग 1730 बजे लौटने पर उसने पाया कि बछड़ों सहित 08 गायें उसकी डेयरी से गायब थीं। इस पर थाना बाहु फोर्ट पर एफआईआर संख्या 337/2025 धारा 331(3)/305 बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच की गई।
जांच के दौरान पुलिस चौकी बठिंडी ने तेजी से कार्रवाई की और पंजीकरण संख्या जेके03एन-2697 वाले एक ट्रक को रोका जिसमें 31 गोजातीय पशु लदे हुए पाए गए।
शिकायतकर्ता द्वारा पहचान करने पर इनमें से कुछ पशुओं के चोरी गए गोवंश में से होने की पुष्टि हुई। आगे की जांच जारी है और चोरी में शामिल आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



