जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में दो घंटे में जानलेवा हिट-एंड-रन का मामला सुलझाया की
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
जम्मू, 1 दिसंबर (हि.स.)
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में हुई घटना के दो घंटे के भीतर एक जानलेवा हिट-एंड-रन मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। आज सुबह मीरबाजार के निपोरा में एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें अब्दुल अहद खांडेय पुत्र अब्दुल खालिक खांडेय निपोरा मीरबाजार निवासी सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए घायल को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की और उसका विश्लेषण किया जिसके आधार पर वाहन की पहचान एक सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो, पंजीकरण संख्या जेके03एक-9171 के रूप में हुई। बाद में उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया। दुर्घटना में शामिल चालक की पहचान शेख बुरहान तारिक पुत्र तारिक अहमद शेख, निवासी काजीगुंड (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



