जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने किया कंपनी प्रबंधकों का किया घेराव
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
हल्द्वानी, 1 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में जमरानी बांध निर्माण कम्पनी के कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के नौजवानों ने उग्र आंदोलन कर घेराव किया।
स्थानीय लोगों को रोजगार 100 प्रतिशत देने की मांग उठाई। स्थानीय वाहनों को लगाने छोटे-छोटे काम सारे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को देने तथा ग्रामीण क्षेत्रों जनता को बगैर किसी सिफारिश के देने दलाली प्रथा बंद करने, खनन माफियाओं के दबाव काम न करने सहित कम्पनी के प्रबंध का तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। दो दिन में इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
कहा कि परियोजना प्रबंधन को पितृ शोक हुआ है। इस लिए दो दिन का समय दिया जा रहा है।राज्य आंदोलनकारी केदार पलड़िया एवं राकी बजवासी ने कहा है कि स्थानीय लोगों की अनदेखी नहीं होने दियी जायेगी। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश पलड़िया, अमिया डहरा क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन पांडे मिदुल शाह, प्रकाश आर्य, प्रधान डहरा मनोज चनौतिया, संजय पलड़िया ललित भट्ट, मोहित महरा, हिमांशु महरा, सरपंच रोशिल खष्टी दत्त पाण्डेय, सुमित महरा, मनीष दुमका, सुमित आर्यर उमेश पांडे, पूरन पलड़िया, भैरव दत्त पलड़ियार कमलेश पलड़िया, सुमित रावत ,छात्र नेता विकास पांडे, भुवन चंद्र पलड़िया, राजकुमार पाण्डेय, अजय महरा, पवन महरा, मयंक महरा, कमलेश पलड़िया, कमल पांडे, गणेश दत्त भट्ट, राजू पांडे, ललित मोहन, बबलू महरा, भगवान महरा सहित सैंकड़ों लोगों ने प्रदर्शन में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



