अमृतसर में करोड़ों की हेरोइन, आईसीई व पिस्टल समेत सात गिरफ्तार

अमृतसर पुलिस द्वारा बरामद हेराेइन


चंडीगढ़, 30 दिसंबर । अमृतसर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4.075 किलोग्राम हेरोइन, 1 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (आईसीई) और एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। पकड़े गए आरोपी पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों के इशारे पर सीमा पार संचालित नशा तस्करी कार्टेल के लिए काम कर रहे थे।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के गांव जसरोर के जजबीर सिंह उर्फ जज (21), अमृतसर के अजनाला के जसपाल सिंह उर्फ जस्स (22), गुरदासपुर के गांव लोपां के अनमोलप्रीत सिंह (19), गुरदासपुर के गांव संदलपुर के हरपिंदर सिंह उर्फ भिंदा (32), गुरदासपुर के गांव संदलपुर के तरुनप्रीत सिंह (20), अमृतसर के गांव बुआ नंगली के देविंदर सिंह उर्फ बाऊ (33) तथा अमृतसर के गांव बुआ नंगली के मनदीप सिंह (24) के रूप में हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि ये नशीले पदार्थ पाकिस्तान से तस्करी कर हैंडलरों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय मॉड्यूलों के जरिए पूरे राज्य में वितरित किए जा रहे थे।

ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने पहले जजबीर सिंह उर्फ जज को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 225 ग्राम हेरोइन बरामद की।

जांचकर्ताओं ने डिजिटल संचार के माध्यम से लगातार पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण की मदद से सप्लाई चेन को तोड़ते हुए उसके साथी जसपाल सिंह उर्फ जस्स को गिरफ्तार कर 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि लगातार खुलासों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने अनमोलप्रीत सिंह, हरपिंदर सिंह उर्फ भिंदा और तरुनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.2 किलोग्राम हेरोइन और बरामद की। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि ये आरोपी पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों के स्पष्ट निर्देशों पर काम कर रहे थे और कूरियर व डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जिले भर में नशीले पदार्थों की आपूर्ति का समन्वय कर रहे थे।

सीपी ने बताया कि इसी कार्रवाई के दौरान नेटवर्क के अगले चरण का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने नियमित गश्त के दौरान 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल सहित देविंदर उर्फ बाऊ और मनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। आगे की गहन पूछताछ में उनके कब्जे से 1 किलोग्राम आइस बरामद की गई।

सीपी गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जजबीर उर्फ जज पहले ही हत्या के प्रयास के एक मामले में शामिल है, जसपाल सिंह उर्फ जस्स आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमे का सामना कर रहा है और देविंदर सिंह उर्फ बाऊ एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामलों में आरोपी है। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी देविंदर उर्फ बाऊ लगभग दस वर्ष दुबई में रहने के बाद करीब डेढ़ वर्ष पहले ही भारत लौटा था, जिसके दौरान उसने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों से संपर्क स्थापित किए थे।

---------------