सिरसा: फर्जी दस्तावेज से जमानत कराने आए व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
सिरसा, 1 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर आरोपी की जमानत करने आए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि जिले के गांव खाई शेरगढ़ निवासी दीपक पुत्र बेगराज ने कोर्ट में हाजिर होकर एक आरोपी व्यक्ति की जमानत के लिए अपना फर्जी आधार कार्ड सबमिट करवाया। अदालत ने जमानतदार के आधार कार्ड की जांच की तो आधार कार्ड फर्जी पाया गया।
कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन थाना में आरोपी दीपक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम में महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक कुमार पुत्र बेगराज निवासी खाई शेरगढ़ को कोर्ट परिसर से काबू कर लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से फर्जी दस्तावेज के इस नेटवर्क के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
सीआईए सिरसा पुलिस ने जिले के गांव खैरेकां निवासी सुनील कुमार उर्फ दुनी पुत्र इंद्रजीत सिंह को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गांव छतरियां की तरफ जा रही थी। इस दौरान गांव की तरफ से एक युवक मोटरसाइकिल आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम 39 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना बड़ागुढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच बड़ागुढा थाना को सौंपी गई थी । जांच के दौरान बड़ागुढा थाना पुलिस द्वारा आरोपी युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



