फतेहाबाद पुलिस पंजाब से पकड़कर लाई साइबर ठग:गवर्नमेंट टीचर से ठगे थे 61 हजार रुपए; कंपनी की फ्रेंचाइजी का दिया लालच

फतेहाबाद जिले के सरकारी टीचर से सेंसर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 61 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड करने के आरोपियों को साइबर थाना पुलिस पंजाब से पकड़ कर लाई है। तीनों आरोपी पंजाब के फिरोजपुर जिले के निवासी हैं। इन्होंने गांव भूथन कलां निवासी टीचर कृष्ण कुमार के साथ ठगी की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के फिरोजपुर शहर के कंबोज नगर निवासी सुखविंद्र सिंह, इसी शहर के वार्ड नंबर पांच निवासी अमन और फिरोजपुर जिले के गांव अलीके निवासी अमर के रूप में हुई है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह के अनुसार, आरोपियों से 10 हजार रुपए की रिकवरी भी की गई है। यह था पूरा मामला गांव भूथन कलां निवासी सरकारी टीचर कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 14 नवंबर 2025 को उन्होंने फेसबुक पर सेंसर कंपनी की ऐड देखी थी। जिसमें ब्यूटी प्रोडक्ट दिखाए गए थे। ऐड देखकर उन्होंने वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज किए। उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 9750 रुपए मांगे गए थे। जो उन्होंने पेटीएम कर दिए। इसके बाद वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से कहा कि हमारी जनरल मीटिंग होगी, जिसमें आपको सेंसर कंपनी की फ्रेंचाइजी दी जाएगी। उसके लिए होटल बुक करना पड़ेगा, उसका चार्ज आपको देना पड़ेगा। 14 नवंबर को ही उन्होंने 20 हजार रुपए भेज दिए। उसके बाद कहा कि प्रोडक्ट की पेमेंट भी अभी ही देनी पड़ेगी, इस पर 14 हजार 500 रुपए और भेज दिए। बाद में कॉल रिसीव नहीं की, नंबर ब्लॉक कर दिया इसके बाद उन्हें एक प्रोडक्ट भेजकर कहा कि इसके लिए 17 हजार 499 रुपए और देने पड़ेंगे। इस पर 16 नवंबर को उन्होंने 17499 रुपए भी भेज दिए। मगर काफी समय बाद भी उन्हें कोई प्रोडक्ट नहीं मिला। फिर उन्होंने कॉल रिसीव करनी बंद कर दी और नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का आभास हुआ। इसके बाद 8 दिसंबर 2025 को उन्होंने साइबर क्राइम थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई। टीचर ने बताया कि इस तरह उनके साथ कुल 61 हजार 749 रुपए का साइबर फ्रॉड किया गया। इस पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया।