फतेहाबाद पुलिस ने दो चोर पकड़े, एक बाइक बरामद:अस्पताल के बाहर से हुई थी चोरी; दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले

फतेहाबाद की रतिया शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशों के तहत की गई। थाना शहर रतिया की प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिहाग ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को हरजिंदर सिंह निवासी गांव मिराना, रतिया ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजि. न. HR59D-2281, मॉडल 2017) सरकारी अस्पताल रतिया से चोरी हो गई थी। उन्होंने इंजन और चेसिस नंबर भी दिए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा इस शिकायत के आधार पर, थाना शहर रतिया पुलिस ने 15 जनवरी 2026 को अपराध धारा 305 BNS के तहत मुकदमा संख्या 16 दर्ज किया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरविंदर सिंह निवासी गदरपत्ती, जिला मानसा और बावा सिंह उर्फ मुंगी निवासी नांगल कलां, जिला मानसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि चोरी जैसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को कानून के तहत दंडित किया जाएगा।