गुरुग्राम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अश्लील इशारा किया,VIDEO:ई-रिक्शा में जा रहा था युवक, युवती ने रुकवाकर थप्पड़ जड़े, माफी मांगने पर छोड़ा

हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक पर जा रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से ई-रिक्शा में सवार युवक ने अश्लील इशारा किया। युवती ने बाइक रोककर युवक को पकड़ लिया और उसे कई थप्पड़ जड़े। युवक ने युवती से कहा कि यह गलती से हो गया। युवती ने उससे कहा कि उसकी बाइक पर लगे कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड हो गया है। इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। एक युवक ने उस युवक की जमकर पिटाई की और उससे कैमरे पर माफी भी मंगवाई। युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी 3 रील अपलोड की हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। युवती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाइक राइडिंग से जुड़ा कंटेंट अपलोड करती है। पहले जानिए तीनों वीडियो में क्या दिख रहा.... पहला वीडियो: अश्लील इशारे के बाद थप्पड़ जड़े युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट से 13 जनवरी की सुबह पहला वीडियो अपलोड किया गया। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ई-रिक्शा में बैठा हुआ बाइक सवार युवती को अश्लील इशारा करता है। इसके बाद युवती ई-रिक्शा चालक को रुकने के लिए कहती है। वीडियो में युवती कहती है, "जाना नहीं, पुलिस को फोन करूंगी।" युवती पूछती है, "तूने क्या किया?" युवक के मना करने पर युवती कहती है कि पूरा वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। युवती युवक को थप्पड़ मार देती है। इसके बाद कहती है, "तू कहीं नहीं जाएगा, यहीं रहेगा। तूने ऐसा क्यों किया?" युवती फिर उसे थप्पड़ मार देती है। युवक भागने की कोशिश करता है, लेकिन युवती उसका बैग खींच लेती है। युवक कहता है कि गलती से हो गया। युवती ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "सरकार के भरोसे मत रहना, लड़की हो तो अपनी लड़ाई अपने आप ही लड़ना।" दूसरा वीडियो: लोग हंगामा देखकर आए दूसरा वीडियो भी युवती ने 13 जनवरी को ही अपलोड किया। इसमें दिख रहा है कि हंगामा होता देख एक युवक उनके पास आता है और पूछता है, "क्या हुआ?" युवती बताती है कि "मैं जा रही थी और इसने इशारा किया। मेरे पास पूरी रिकॉर्डिंग है।" युवक कहता है, "हां, रिकॉर्डिंग देखो।" बीच-बचाव करने आया युवक भी कहता है, "इसमें रिकॉर्ड तो हुआ होगा।" फिर युवक कहता है, "कोई नहीं भाई, गलती से हो गया।" तीसरा वीडियो: कुर्सी पर बैठाकर मारपीट तीसरा वीडियो युवती ने पहले दोनों वीडियो के 12 घंटे बाद अपलोड किया। इसमें दिख रहा है कि वही युवक एक कुर्सी पर बैठा हुआ है और दूसरा युवक उसकी कमर पर मार रहा है। वो मारते हुए कह रहा है कि ये हरकत करने के लिए आया है क्या तू यहां? युवक उसे माफी मांगने को कहता है। इस पर इशारे करने वाला युवक हाथ जोड़कर कहता है कि मुझसे गलती हो गई, माफ कर दो। तभी दूसरा युवक कहता है कि तू बिहार से यही करने के लिए आया है क्या‌? जब उसका नाम पूछा जाता है तो वह सोनू बताता है। युवती बोली- अपनी गलती मान गया युवक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर लिखा- "दोस्तों, अब ये बात खत्म करते हैं। ये अपनी गलती मान गया है और आप लोगों से रिक्वेस्ट है कि अपनी फैमिली में सबको यही सिखाओ कि अगर कुछ गलत होता है तो उस टाइम ही ठीक करो। आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद इतना सपोर्ट करने के लिए।" युवती की इंस्टाग्राम स्टोरी....