पूर्व विधायक बोले-चुनाव में शेर के पीछे 100 कुत्ते लगे:हिसार कांग्रेस सांसद का नाम लिए बिना कहा- हमने साथ दिया, लेकिन नकारा आदमी था

हरियाणा में पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास घोड़ेला का विधानसभा चुनाव में हार पर एक बार फिर दर्द झलका। रविवार को बरवाला में मकर संक्रांति को लेकर घोड़ेला ने शक्ति प्रदर्शन किया और मंच से वर्करों के सामने अपनी बात रखी। घोड़ेला ने कहा- "कई बार एक शेर के पीछे 100 कुत्ते लग जाए तो वो हार जाता है। कोई बात नहीं हार गया तो क्या हो गया।" घोड़ेला का इशारा हिसार से सांसद जयप्रकाश की तरफ था। घोड़ेला ने मंच से जयप्रकाश का नाम लिए बिना यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने और 36 बिरादरी ने उसका साथ दिया, मगर वो नकारा हुआ आदमी था। लोगों ने कहा था यह आदमी झूठ बोलता है, उसे वोट नहीं देंगे। विधानसभा चुनाव में रामनिवास घोड़ेला ने बरवाला से चुनाव लड़ा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रचार करने के लिए आए थे, लेकिन वह हार गए। घोड़ेला ने सांसद जयप्रकाश पर आरोप लगाए थे। तब उन्होंने कहा था कि जयप्रकाश ने मेरी विधानसभा में 50-50 आदमियों को थापी मार दी। इसकी वजह से गुट बन गए। जिससे मुझे नुकसान हुआ। अब जानिए रामनिवास घोड़ेला ने वर्करों से क्या कहा... रैली में फोटो को लेकर हुआ था विवाद 2024 में विधानसभा चुनाव के बाद रामनिवास घोड़ेला ने यह भी कहा था कि प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) रैली में आकर गए और मेरा जुलूस निकालकर गए। जयप्रकाश ने कहा, 'मेरी फोटो का बदला जनता लेगी।' मैं दावे के साथ कहता हूं अगर हमने फोटो न लगाई हो। हमने अपनी सैकड़ों गाड़ियों के पीछे फोटो लगाए। इसको क्या तकलीफ थी, वो अपना कमा के खा रहा है, हम अपना कमा खा रहे हैं। हमें टिकट मिला हमने चुनाव लड़ लिया। कोई जरूरी थोड़ा ना था कि हम फोटो लगाएं। फिर भी प्रोटोकॉल के हिसाब से हमारा एमपी था और उस हिसाब से हमने फोटो लगाई। इस टाईम भी ऑफिस के अंदर हमारे होर्डिंग्स पड़े हैं, जिस पर फोटो लगे हुए हैं।