हिसार में पुलिसकर्मी को लटकाकर दौड़ाई स्कॉर्पियो,VIDEO:छत पर बैठे युवकों को उतारने चढ़ा था; IG ऑफिस के सामने खड़ी डायल 112 देखती रही

हरियाणा के हिसार में कुछ युवकों ने पुलिसकर्मी को लटकाकर स्कॉर्पियो गाड़ी दौड़ा ली। IG ऑफिस के सामने एक पुलिसकर्मी स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे युवकों को रोकने के लिए ऊपर चढ़ रहा था। इसी दौरान युवक ने स्कॉर्पियो दौड़ा ली। पुलिसकर्मी स्कॉर्पियो के साइड में लटका रह गया। जिस समय यह घटना हुई, पास में ही डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन वह बिना किसी डर के गाड़ी भगा ले गए। पास में ही खड़े एक युवक ने पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपियों की पहचान के बारे में खुलासा नहीं किया। गाड़ी (ML 11A 7700) मेघायल के खलीहरियात में रजिस्टर्ड है। पूरी घटना के 5 PHOTOS... क्या है पूरा मामला... इस बारे में पुलिस क्या कह रही ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज बोले- हमारा कर्मचारी नहीं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज साधुराम ने कहा कि हमारी ड्यूटी रात 8 बजे तक होती है। वीडियो में दिख रही गाड़ी ERV है। संभवत: वह यहां खड़ी थी। गाड़ी पर चढ़ा मुलाजिम ERV का लग रहा है। उठाया नहीं, सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि यह पुलिसकर्मी को उठाने का मामला नहीं, बल्कि युवकों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए गाड़ी भगाने का मामला है। कुछ दूरी पर जाने के बाद युवकों ने पुलिसकर्मी को उतार दिया था। उसे छोड़ने के बाद युवक वहां से गाड़ी लेकर भाग गए। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।