नरवाना में बस-कैंटर की टक्कर:ड्राइवर-परिचालक घायल, पंजाब से जा रही थी दिल्ली

नरवाना में दिल्ली-पटियाला हाईवे पर दाता सिंह वाला गांव के पास शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ। पंजाब से दिल्ली जा रही एक बस आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस का ड्राइवर और परिचालक घायल हो गए। सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को नरवाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या अचानक ब्रेक लगना हादसे की वजह बताई जा रही है।