कैथल में पूंडरी से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू:सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी, हलके के यात्रियों को होगा लाभ

कैथल में पूंडरी बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई। यह बस अब पूंडरी से चलकर एनएच 152 D से होते हुए सीधे चंडीगढ़ जाएगी। इससे पूंडरी हलके के दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ होगा। सोमवार को इस बस की ट्रायल बेस पर शुरुआत की गई है। हालांकि बस में पहले दिन केवल चार-पांच यात्री ही पूंडरी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए, लेकिन उम्मीद जताई जा रही कि आगामी दिनों में जैसे-जैसे हलके के लोगों को बस के बारे में पता चलेगा तो वे इसमें सफर कर लाभ उठाएंगे। पहले जाते थे कैथल या पिहोवा बता दें कि इससे पहले हलके के लोगों को चंडीगढ़ जाने के लिए या तो पहले कैथल जाना पड़ता था या फिर ढांड से होकर पिहोवा जाना पड़ता था। वहीं से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा मिलती थी और लोगों को वहां तक पहुंचाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था, जिससे कई बार निर्धारित स्थान पर पहुंचने में देरी भी हो जाती थी। अब बस चलने से लोगों को इस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। विधायक से मांग की इस संबंध में हलके के विभिन्न गांव से आए लोगों ने पूंडरी विधायक सतपाल जांबा से मिलकर बस सेवा शुरू करने की मांग की थी, इस पर विधायक ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और बस सेवा शुरू करवाने की मांग रखी। अब यह बस सेवा शुरू कर दी गई है। यह बस सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 5 दिन चलाई जाएगी, जो सुबह 7:00 बजे पूंडरी बस स्टैंड से रवाना होगी। हालांकि अभी बस के वापस आने का समय निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर बस में पूंडरी क्षेत्र के यात्री चंडीगढ़ से आएंगे तो उसी समय यह बस वहां से रवाना होगी। इस संबंध में पूंडरी विधायक सतपाल जाम्बा ने कहा कि हलके के काफी लोग बस की मांग लेकर उनके पास आए थे। विशेषकर नौकरी पेशा वाले लोगों को पूंडरी से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा न मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उनकी समस्या का समाधान करने के लिए यह बस चलाई गई है। उन्होंने हलके के यात्रियों से अपील की कि इस बस सेवा का लाभ उठाएं। निर्धारित समय पर चंडीगढ़ जाने वाले यात्री इसका लाभ लें।