करनाल में कार शोरूम में घुसे बदमाश,VIDEO:कर्मचारी को केबिन में घेरकर पीटा, थप्पड़, लात-मुक्के बरसाए; फीमेल स्टाफ से भी धक्का-मुक्की

हरियाणा के करनाल शहर के एक कार शोरूम घुसे 10-12 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पहले शोरूम के कर्मचारी को केबिन में घेर लिया। उस पर जमकर थप्पड़, लात और मुक्के बरसाए। कर्मचारी हाथ जोड़ता रहा, लेकिन युवकों ने उसकी खूब पिटाई की। इसी दौरान वहां मौजूद फीमेल स्टाफ से भी धक्का मुक्की की गई। इससे महिला कर्मचारी काफी डर गई। अचानक हुई इस घटना से शोरूम में अफरा तफरी मच गई। युवकों की संख्या को देखते हुए अन्य कर्मचारियों की हिम्मत नहीं हुई कि वे अपने कर्मचारी को बचा सके। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। मारपीट के बाद युवक धमकी देकर वहां से फरार हो गए। उनके जाने के बाद शोरूम कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़ा विवाद सामने आया है। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला... पुलिस को दी सूचना, सीसीटीवी फुटेज सौंपी घटना के बाद स्टाफ की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। शोरूम प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है। जीएम गोतम ने बताया कि हमलावर युवक कुरुक्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सेक्टर-4 चौकी इंचार्ज राजन ने बताया कि दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी। एक साल बाद पॉलिसी की याद आ रही उधर, शोरूम के जीएम गोतम ने बताया कि इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान कर्मचारी की ओर से यह कह दिया गया कि एक साल बाद पॉलिसी की याद आ रही है, जिससे कस्टमर नाराज हो गया। जीएम के मुताबिक रविवार को भी मुकेश का कॉल आया था, जिसमें उसने बताया था कि कस्टमर बदतमीजी कर रहा है। उस समय मुकेश को कहा गया था कि कस्टमर से उलझना नहीं है, पॉलिसी करवा दी जाएगी।