कुरुक्षेत्र में पंजाब के युवक की एक्सीडेंट में मौत:स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, कमरे पर जाते वक्त हादसा, फैक्ट्री में करता था काम

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में रेलवे अंडरब्रिज के नीचे दयाल नगर के पास तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक शाहाबाद में किराए पर कमरा लेकर रहता था और छुट्‌टी के बाद घर लौट रहा था। मृतक की पहचान पंजाब के मोगा जिले के गांव जलालाबाद निवासी दीप उर्फ करमजीत सिंह (29) के रूप में हुई। वह अविवाहित था और शाहाबाद की किसान मंत्र फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री ऑनर ने दीप को पहचान कर उसकी फैमिली को बुलाया। स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर झिरमल सिंह (37) निवासी जलालाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट कार पर ड्राइवरी करता है। शाम करीब साढ़े 7 बजे दीप शाहाबाद से मोहनपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रेलवे अंडरब्रिज के नीचे दयाल नगर के पास सफेद रंग की स्विफ्ट कार (HR-07-AB-4888) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। ऑनर से मिली सूचना फैक्ट्री मालिक करनैल सिंह निवासी गांव मलिकपुर ने फोन पर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही वह परिवार के साथ प्राइवेट अस्पताल शाहाबाद पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसके भाई दीप को मृत घोषित कर दिया था। एक्सीडेंट में लगी चोटों की वजह से उसके भाई दीप की मौत हुई है। नंबर के आधार पर FIR पुलिस ने शिकायत पर कार नंबर के आधार पर थाना शाहाबाद में FIR दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा।