हरियाणा की पहली HSDRF में शामिल होंगे अग्निवीर:2227 जवान इस साल रिटायर होंगे, हर डिवीजन पर QRT टीम बनेगी
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को एक बार फिर राहत देने का फैसला किया है। प्रदेश में गठित की जा रही पहली हरियाणा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (HSDRF) में बड़ी संख्या में अग्निवीरों को शामिल किया जाएगा। इस साल 2022-23 में भर्ती हुए 2227 अग्निवीरों का पहला बैच रिटायर हो रहा है। इस संबंध में जानकारी खुद राज्य की वित्तायुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ. सुमिता मिश्रा ने दी है। डॉ. सुमिता मिश्रा सोमवार को चंडीगढ़ में एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में उन्होंने HSDRF के गठन से जुड़ी प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम के बुनियादी ढांचे के विकास, जनशक्ति की तैनाती, विशेष प्रशिक्षण प्रोटोकॉल और परिचालन तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। रिव्यू मीटिंग में डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि किसी भी संवेदनशील स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राज्य के सभी डिवीजनों में एक-एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) गठित की जाएगी। हरियाणा के पास ट्रेंड कर्मियों का मजबूत बेस मीटिंग में डॉ मिश्रा ने कहा कि हरियाणा के पास ट्रेंड आपदा प्रतिक्रिया कर्मियों का एक मजबूत बेस है। आईआरबी, भोंडसी की पहली बटालियन नोडल आपदा प्रतिक्रिया इकाई के रूप में कार्य करती है, जिसमें 594 पुलिसकर्मी कोलैप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, फ्लड रेस्क्यू और केमिकल बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर (CBRN) प्रतिक्रिया में प्रशिक्षित हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हुए यह सुनिश्चित करता है कि कर्मी आपदा प्रतिक्रिया तकनीकों में सबसे आगे रहें। 1149 पदों वाली होगी बटालियन मीटिंग में भारत सरकार द्वारा एक डेडिकेटेड एसडीआरएफ स्थापित करने के लिए रखी गई शर्तों की जांच की गई, जिसमें आपदा प्रबंधन के लिए विशेष स्वीकृत पद, डेडिकेटेड इन्फ्रास्ट्रक्चर, विशेष वर्दी और उपकरण तथा वरिष्ठ स्तर का नेतृत्व शामिल हैं। गृह विभाग ने 1149 पदों वाली एक पूरी बटालियन को मंजूरी दे दी है, जिससे हरियाणा को एक मजबूत आधार मिलेगा और वह तेजी से परिचालन करने के लिए तैयार हो जाएगा। विभागों से मांगा प्रपोजल डॉ. सुमिता मिश्रा ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे समय-सीमा, संसाधनों की जरूरतें, बुनियादी ढ़ांचा विकास योजना, प्रशिक्षण कार्यक्रम और चरणबद्ध कार्यान्वयन नीति का विवरण देते हुए एक समग्र व्यापक प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि एक समर्पित एवं पेशेवर रूप से प्रशिक्षित राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की स्थापना से हरियाणा की आपदाओं और आपात स्थितियों में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा, आपदा लचीलापन और नागरिक कल्याण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और अधिक सुदृढ़ होगी।



