हरियाणा में महिलाएं परीक्षाओं में मंगलसूत्र पहन सकेंगी:सिख छात्रों को कृपाण ले जाने की छूट; सरकार ने दोनों पर शर्त भी लगाई

हरियाणा सरकार ने सिख और विवाहित महिलाओं को परीक्षाओं में कुछ छूट दी है। अब सिख छात्र कृपाण पहनकर और विवाहित महिलाएं मंगलसूत्र पहनकर परीक्षा दे सकती हैं। सरकार ने इस बारे में एक आदेश भी जारी किया है। हालांकि, सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। सिख छात्रों को सिर्फ तय लंबाई की कृपाण ले जाने की इजाजत होगी। वहीं, विवाहित महिलाओं को मंगलसूत्र पहनकर परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। कृपाण की साइज तय की सरकार द्वारा जारी ऑर्डर में सिख अभ्यर्थियों के लिए कृपाण का साइज तय किया गया है। इसमें लिखा है कि हरियाणा के सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, भर्ती एजेंसियों द्वारा आयोजित एग्जाम में बैठने वाले सिख उम्मीदवारों को 9 इंच (22.86 सेमी) लंबाई और 6 इंच (15.24 सेमी) तक ब्लेड वाले कृपाण धारण करने और ले जाने की ही परमिशन दी जाएगी। वहीं, कृपाण धारण करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जहां जांच के बाद ही उन्हें एग्जाम सेंटर में बैठने दिया जाएगा। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...