हरियाणा सरकार ढूंढ रही नया मुख्य सचिव:IAS सुधीर राजपाल और सुमिता मिश्रा के नाम की चर्चा; CS रस्तोगी 2 महीना बेड रेस्ट पर
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण सरकार ने अब नए मुख्य सचिव (CS) की तलाश शुरू कर दी है। इस दौड़ में दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. सुमिता मिश्रा और सुधीर राजपाल सबसे आगे बने हुए हैं। अनुराग रस्तोगी को मेजर हार्ट अटैक आने के बाद दो महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शुक्रवार को सर्जन डॉ. पीएस महंत की देखरेख में उनकी सर्जरी हुई। अभी उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया है। संभावना है कि एक-दो दिन बाद प्राइवेट रूम में शिफ्ट किया जाए। ऐसे में अब सरकार को अपने काम काज प्रॉपर तरीके से चलाने के लिए नए चीफ सेक्रेटरी की जरूरत है। क्यों हो रही नए CS की तलाश... 1. मुख्य सचिव दो महीने के बेड रेस्ट पर: हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को मेजर हार्ट अटैक आने के बाद उनकी बाईपास सर्जरी हुई है। ऐसे में उन्हें डॉक्टरों ने 2 महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी है। ब्यूरोक्रेसी के सबसे बड़े पद को दो महीने के लिए खाली रखना सरकार के लिए संभव नहीं है। इसलिए सेकेंड लाइन दूसरे अफसरों को सरकार CS का एडिशनल चार्ज सरकार देने पर विचार कर रही है। 2. मार्च में विधानसभा का बजट सेशन प्रस्तावित: हरियाणा सरकार का मार्च में विधानसभा का बजट सेशन प्रस्तावित है। सीएम नायब सैनी इसे लेकर लगातार पूरे प्रदेश में प्री-बजट मीटिंग कर रहे हैं। CS अनुराग रस्तोगी के पास ही वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार है। वह भी सेशन को लेकर तैयारी कर रहे थे। उनके न होने से आई दिक्कत को दूर करना सरकार के लिए बेहद जरूरी है। 3. फरवरी में निकाय चुनाव की तैयारी: हरियाणा में तीन नगर निगमों अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में फरवरी में चुनाव प्रस्तावित हैं। इसे लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। राज्य चुनाव आयोग कभी भी इसका ऐलान कर सकता है। ऐसे में सरकार ब्यूरोक्रेसी स्तर पर कोई भी चूक नहीं चाहती। ब्यूरोक्रेसी में सबसे सीनियर दोनों अफसर हरियाणा में मुख्य सचिव बनने की रेस में सीनियॉरिटी के हिसाब से सबसे आगे सुधीर राजपाल हैं। ये 1990 बैच के आईएएस अफसर हैं। वहीं, नंबर 2 पर सुमिता मिश्रा हैं। इनका बैच भी 1990 है। हालांकि, इससे पहले हरियाणा सरकार ने इन दोनों की सीनियॉरिटी को दरकिनार कर अनुराग रस्तोगी को मुख्य सचिव बना दिया था। इसकी वजह यह बताई जा रही थी कि दो साल पहले जब सीनियॉरिटी का मुद्दा उठा था, तब सुधीर और सुमिता मिश्रा को लेकर बाहरी कैडर का होने की बात कही गई थी। इसके बाद सरकार ने सीनियॉरिटी को दरकिनार कर अनुराग रस्तोगी को मुख्य सचिव की कमान दे दी थी। अनुराग रस्तोगी की एक्सटेंशन से इन अधिकारियों को लग चुका झटका रस्तोगी को एक्सटेंशन मिलने पर मुख्य सचिव पद के दावेदार 3 IAS अधिकारियों को झटका लगा था। इनमें सबसे सीनियर 1990 बैच के IAS अधिकारी आनंद मोहन वन्य एवं प्राणी संरक्षण तथा पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। वह 31 अगस्त 2025 को रिटायर हो चुके हैं। आनंद मोहन के अलावा दावेदारों में 1990 बैच के IAS अधिकारी सुधीर राजपाल और डॉ. सुमिता मिश्रा भी शामिल थे। स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की रिटायरमेंट 30 नवंबर 2026 को होगी। अगर सरकार उन्हें सीएस बनने का मौका देती है तो वह बहुत कम समय के लिए ही मुख्य सचिव बन पाएंगे। वहीं, 1990 बैच की IAS अधिकारी डॉ. सुमिता मिश्रा 31 जनवरी 2027 को रिटायर होंगी। ॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा के मुख्य सचिव की सर्जरी हुई:हार्ट अटैक के बाद ICU में भर्ती, 2 महीने बेड रेस्ट की सलाह हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की गुरुवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पता चला कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया था। शुक्रवार को सर्जन डॉ पीएस महंत की देखरेख में उनकी सर्जरी हुई। पूरी खबर पढ़ें...



