हरियाणा पुलिस 5500 कांस्टेबल भर्ती, कैंडिडेट की उम्र पर उलझन:युवा बोले- सरकारी लापरवाही से अयोग्य हुए; HSSC चेयरमैन ने कहा- रूल्स जरूर पढ़ें

हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के बीच अभ्यर्थियों की आयु को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विवाद यह है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के आयोजन में देरी के कारण कई योग्य उम्मीदवार ओवरएज (उम्रदराज) हो गए हैं, इसलिए वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें सामान्य और आरक्षित वर्गों में आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाए। ये वे युवा है, जिन्होंने 2022 और 2023 में निकली पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। मगर, किन्हीं कारणों से सरकार ने ये भर्ती रद्द कर दी थी। ये युवा उत्तर प्रदेश (UP) पुलिस भर्ती का उदाहरण भी दे रहे कि वहां भी इसी तरह से छूट दी गई है। हालांकि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने स्पष्ट किया है कि आयु की गणना भर्ती अधिसूचना जारी होने वाले महीने की पहली तारीख से होगी और केवल 2024 में रद्द की गई पुलिस भर्ती के आवेदकों को ही नई भर्ती में उम्र में छूट मिलेगी, जिसके लिए अलग से अधिसूचना जारी होगी। फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सीईटी में देरी की वजह से पुलिस भर्ती से बाहर हुए ऐसे युवा अब कोर्ट जाने की बातें भी कह रहे है तो कुछ मुख्यमंत्री से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठा रहे। बता दें कि आयोग ने हाल ही में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, इनमें 4500 पुरुष कॉन्स्टेबल, 600 महिला कॉन्स्टेबल और जीआरपी के लिए 400 पुरुष कॉन्स्टेबल पद शामिल हैं। इसके लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक वे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। पहले जानिए पुलिस भर्ती और इसके क्राइटेरिया के बारे में जानिए... उम्र को लेकर विवाद और क्या है युवाओं का कहना, 4 पॉइंट... युवा बोले- 3 साल की अतिरिक्त छूट मिले युवाओं को कहना है कि 3 साल की अतिरिक्त छूट दी जाए। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 25 से 28 और आरक्षित वर्ग के लिए 30 से 33 की मांग वे कर रहे हैं। वे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी पुलिस भर्ती में 3 साल की छूट देने का उदाहरण भी दे रहे हैं। कहना है कि यदि आयोग ये छूट दे तो उन्हें भी पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका मिल जाएगा। क्योंकि सरकार की सीईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में देरी से ही वे इस पुलिस भर्ती के लिए अयोग्य हुए है। चेयरमैन बोले- भर्ती विज्ञापन में सब कुछ स्पष्ट इस बीच आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि भर्ती विज्ञापन में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अभ्यर्थियों की आयु पुलिस रूल्स के अनुसार तय की जाएगी। पुलिस रूल्स में प्रावधान है कि जिस महीने में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है, उसी महीने की पहली तारीख को आधार मानकर उम्मीदवार की आयु की गणना की जाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी वर्ष 20 अगस्त को भर्ती प्रक्रिया शुरू होती है, तो आयु की गणना 1 अगस्त को आधार मानकर की जाएगी। फिलहाल भर्ती की परीक्षा या अन्य चरण कब होंगे, यह अभी तय नहीं है और अभी केवल आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन फाइनल सब्मिट करने से पहले भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि बाद में किसी प्रकार का भ्रम या विवाद न हो। यहां पढ़िए क्या है फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस... 1. फॉर्म भरने का पहला प्रोसेस क्या है? हरियाणा पुलिस में ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिए सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाएं। यहां Advt No- 01/2026- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर रिक्रयूटमेंट टू पोस्ट ऑफ पुलिस डिपार्टमेंट के लिंक पर जाना होगा। यहां आपको कुछ जरूरी इंस्ट्रक्शन पढ़ने को मिलेंगे। 2. ग्रुप-सी CET रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा डिक्लेरेशन पर क्लिक करने के बाद प्रोसीड पर करें। अब आपको अपना ग्रुप सी सीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। ओटीपी को भरने के बाद आपके सामने सीईटी फॉर्म में भरी हुई डिटेल्स आ जाएंगी। अब प्रोसीड टू कम्पलीट योर योग्यता, अनुभव, फोटो और हस्ताक्षर जैसे टैब में अपनी जानकारी देनी होगी। 3. हर डिटेल के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जो जानकारी आप भर रहे हैं, उससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। फोटो और हस्ताक्षर jpg/jpeg/png फॉर्मेट में 4kb से 100kb के अंदर अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म प्रिव्यू में अपनी सभी जानकारियां देख लें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर उसके सभी पेजों पर साइन करके तारीख लिखकर पूरा फॉर्म की साइन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। 4. HSSC की वेबसाइट देखते रहें युवा अन्य जानकारी के लिए युवाओं को ये सलाह दी जाती है कि वह टाइम टू टाइम हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की बेवसाइट जरूर देखते रहें। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आकर युवाओं के सवालों के जवाब दे रहे हैं। -------------------- ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, अब तक 1.37 लाख रजिस्ट्रेशन:78924 अभ्यर्थियों के फॉर्म कंप्लीट, चेयरमैन बोले-लास्ट डेट का इंतजार न करें हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लिया है वह सराहनीय है। अब तक 1 लाख 37 हजार 533 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है। जिसमें से 78 हजार 924 अभ्यर्थियों ने अपने फॉर्म को कंप्लीट कर फाइनल सब्मिट भी कर लिया है। (पूरी खबर पढ़ें)