हरियाणा में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता, नॉर्थ दिल्ली रहा सेंटर; 3 दिन में दूसरी बार हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
हरियाणा के सोनीपत में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 रही। भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली रहा, जिसका असर सोनीपत और दिल्ली से सटे हरियाणा के क्षेत्र में दिखा। प्रारंभिक सूचना के अनुसार सुबह 8:44 बजे नॉर्थ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, इसका केंद्र धरती के पांच किलोमीटर नीचे रहा। तीन दिन पहले भी हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लोगों ने अपने घरों और दुकानों में तेज झटके महसूस किए और कुछ घबराकर बाहर भी निकल आए थे। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गई थी। हालांकि, इससे कोई नुकसान की सूचना नहीं आई थी। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर महसूस किए गए थे। इसका केंद्र गोहाना में 5 किलोमीटर धरती के अंदर था। हरियाणा में आठ माह में कहां-कहां भूकंप आया, जानिए... भूकंप से जुड़ीं अहम बातें पढ़ें... क्यों और कैसे आता है भूकंप: हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। हरियाणा में बार-बार भूकंप क्यों भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है। जिससे भूकंप के झटके महसूस होते हैं। --------------- ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा में भूकंप, झज्जर केंद्र रहा:दीवारों में दरारें आईं, लोग बोले- गार्डर में एक अंगुली का गैप; 45 दिन में 7वीं बार हिली धरती हरियाणा के झज्जर में रविवार को शाम 4:10 बजे भूकंप के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र झज्जर का गांव बीड़ सुनार रहा। जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में हलचल हुई। इससे लोगों के घरों में दरारें आ गईं। गांव बीड़ सुनार के यशपाल ने कहा कि मैं जानवरों को पानी दे रहा था, उसी वक्त झटका महसूस हुआ और गार्डरों से तेज आवाज सुनाई दी। (पूरी खबर पढ़ें)



