पंचकूला में बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट करने वाला गिरफ्तार:दिल्ली का रहने वाला, फर्जी कोर्ट-थाना दिखाकर 2.98 करोड़ रुपए हड़पे थे
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
हरियाणा के पंचकूला की बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी वाले दिल्ली के ठग को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय आरोपी के खाते में 17 लाख रुपए मिले हैं। जिसे पूछताछ के लिए 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। महिला ने बताया कि 4 दिसंबर को उसके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया और सेवाएं बंद होने की बात कही। इसके बाद कॉल को कथित सीनियर अधिकारी और फिर खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले व्यक्ति से जोड़ दिया गया। आरोपी ने महिला पर बैंक के माध्यम से करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया। विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों ने महिला को कुछ फोटो भी भेजे, जिनमें किसी व्यक्ति को गिरफ्त में दिखाया गया था। 4 प्वाइंट में समझिए ठगी का खेल व पुलिस कार्रवाई..



