हरियाणा में बिजली निगम देगा लाइनमैन-फोरमैन को ट्रेनिंग:पंचकूला में सिखाएंगे मधुर व्यवहार-तनाव प्रबंधन, कम्यूनिकेशन स्किल करेंगे डेवलॅप
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
हरियाणा के बिजली निगम कर्मियों के कम्युनिकेशन स्किल को सुधार के लिए अब उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। पंचकूला के हरियाणा पावर ट्रेनिंग इंस्टीट़्यूट में लाइनमैन और असिस्टेंट फाेरमैन को 2 दिन क्लास लेने के लिए बुलाया गया है। हरियाणा पावर ट्रेनिंग इंस्टीट़्यूट के निर्देश पर उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने तहत आने वाले हर जिले से एक-एक कर्मचारी को ट्रेनिंग पर भेजने का फैसला लिया है। 10 जिलों से पंचकूला में 10 लाइनमैन-असिस्टेंट फोरमैन को भेजा जाएगा। पंचकूला के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 15 व 16 जनवरी को सुबह साढे 9 से शाम 5 बजे तक इनकी वर्कशॉप रहेगी। ट्रेनिंग प्रोग्राम के मुख्य विषय ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में इन कर्मियों को मोटिवेशन, प्राेफेशनल व्यवहार, समय प्रबंधन, उचित कम्युनिकेशन स्किल, तनाव प्रबंधन, फर्स्ट ऐड,हीट स्ट्रैस, कार्यस्थल पर शराब और ड्रग्स का सेवन, सर्विस रूल्स, उच्चाधिकारियों के साथ बातचीत का तौर-तरीकों के बारे में समझाया जाएगा। ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लेने पर कार्रवाई अगर नामित किए गए कर्मियों में से कोई कर्मचारी ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लेता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ ट्रेनिंग कार्यक्रम के खर्च का हिस्सा उसकी सैलरी से काटा जाएगा इतना ही नहीं संबंधित कर्मचारी के ऑफिसर इंचार्ज के खिलाफ भी इसी प्रकार की कार्रवाई हाेगी। वहीं किसी आपात स्थिति में ट्रेनिंग केंद्र को सूचना देने के साथ ही दूसरे कर्मचारी को ट्रेनिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भेजने की निर्देश भी दिए गए हैं।



