हरियाणा में बढ़ी मेडिकल अफसर भर्ती आवेदन डेट:हाईकोर्ट में केस के बाद फैसला, MBBS इंटर्न को भी मिला अवसर, 15 फरवरी को एग्जाम
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर (MO) की भर्ती चल रही है, जिसमें 450 पदों के लिए आवेदन की अंतिम डेट बढ़ाकर 22 जनवरी 2026 कर दी गई है, और परीक्षा 15 फरवरी 2026 को होगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह फैसला हाईकोर्ट केस के बाद लिया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल अफसर भर्ती के खिलाफ कुछ एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहे युवा हाईकोर्ट चले गए थे। युवाओं का तर्क था कि वे इंटर्नशिप कर रहे हैं तथा अप्रैल में उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसलिए भर्ती में शामिल होने का अवसर उन्हें भी मिलना चाहिए। जिसके बाद हाईकोर्ट ने विभाग को इन युवाओं को अवसर दिए जाने के निर्देश दिए हैं। 450 पदों की भर्ती में 238 पद जनरल, 45 ओएससी, 45 पद डीएससी, 50 पद बीसीए, 27 पद बीसी बी व ईडब्ल्यूएस के लिए 45 पद आरक्षित किए गए हैं। अब इन शर्ताें पर मिला अवसर विभाग की ओर से अब भर्ती आवेदन की डेट बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी गई है। अब इसमें इंटर्नशिप कर रहे उम्मीदवार भी पात्र हैं। लेकिन इन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर 30 अप्रैल 2026 तक जमा करवाना होगा। परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर जमा करवाने के लिए अलग से कोई समय नहीं दिया जाएगा। ऐसे तय होगी मैरिट मेडिकल अफसर भर्ती में 100 नंबर का लिखित एग्जाम होगा। वहीं पीजी डिग्री धारकों के लिए 14 नंबर, पीजी डिप्लोमा के लिए 10 नंबर मिलेंगे। अगर किसी के पास डिग्री और डिप्लोमा दोनों हैं तो केवल डिग्री के अंक काउंट होंगे। अगर किसी सरकारी या एडिड हेल्थ संस्था में अनुभव है तो उसके लिए अंक मिलेंगे। हर साल के लिए 2 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।



