पंचकूला में HPSC के खिलाफ कैंडिडेट का आंदोलन:प्रदेश सरकार को युवाओं का अल्टीमेटम, 23 से शुरू करेंगे आमरण अनशन
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
हरियाणा लोक सेवा आयोग के खिलाफ पंचकूला सेक्टर-5 ग्राउंड में धरने पर बैठे युवाओं ने अब प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम दिया है। अगर उनके साथ बातचीत शुरू नहीं की गई तो वे 23 जनवरी से आमरण अनशन शुरू करेंगे। पंचकूला में धरने का नेतृत्व कर रहे जसमिंद्र ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के हर मंत्री के पास अपनी बात को रख चुके हैं। लेकिन सभी ने आश्वासन दिया और उस पर दोबारा कभी बातचीत नहीं की। प्रदेश के युवाओं को आंदोलन से डराया जा रहा है। वे अपनी आवाज तक नहीं उठा पा रहे हैं। प्रदेश सरकार पर इतना कर्जा हो चुका है कि सरकार अब पक्की भर्ती करने की बजाए पदों को खाली रखने पर फोकस कर रही है। भर्ती में बड़ी संख्या रखी जाती है लेकिन पदों को खाली रखा जाता है। शुरूआत में 4 युवा करेंगे आमरण अनशन जसमिंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत 35 प्रतिशत क्राइटेरिया का नियम खत्म कर विज्ञापित पदों से दोगुना को इंटरव्यू के लिए बुलाने का नियम लागू करना चाहिए। वहीं जिन भर्तियों में पदों को खाली रखा गया है, उन पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे आमरण अनुशन शुरू करेंगे। शुरूआत में 4 युवा आमरण अनशन पर बैठैंगे, उसके बाद अनशन पर बैठने वालों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।



