HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती परिणाम:716 कैंडिडट मेंस परीक्षा के लिए हुए क्वालीफाई, 44 कैंडिडेट की OMR रिजेक्ट
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पीजीटी इंग्लिश के स्क्रीनिंग एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। 716 कैंडिडेट ने मुख्य एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि अभी मुख्य एग्जाम को लेकर डेट तय नहीं की गई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पीजीटी इंग्लिश के लिए 174 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रखी है। जिसमें 96 पद जनरल, 35 पद एससी कैटेगरी, 17 बीसीए, 9 बीसी बी व 17 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन कैटेगरी में भी महिला कैंडिडेट के लिए जनरल में 32, एससी में 11, बीसीए में 6 व बीसी बी में 3 पद आरक्षित किए गए हैं। मेंस एग्जाम के लिए 716 कैंडिडेट क्वालिफाई माने गए हैं। जिनके लिए मुख्य परीक्षा आयाेजित होगी। 44 कैंडिडेट की OMR रिजेक्ट हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया है कि 44 कैंडिडेट की ओएमआर शीट को रिजेक्ट कर दिया गया है। आयोग के द्वारा पहले ही निर्देश दिए थे कि अगर कोई भी कैंडिडेट रोल नंबर, बुकलेट नंबर या प्रशन बुकलेट सीरिज भरते समय चूक करता तो उसे रिजेक्ट माना जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्न में पांच में से किसी भी गोले को काला नहीं करेगा तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।



