HPSC ने स्थगित की ट्रेजरी अफसर सहित 7 परीक्षाएं:19 से 25 जनवरी के बीच होनी थी मुख्य परीक्षा, आगामी डेट अभी तय नहीं
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने ट्रेजरी अफसर सहित 7 मुख्य भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। जिनको लेकर HPSC ने कोई कारण भी नहीं बताया है। भविष्य में ये परीक्षाएं कब होंगी, इसको लेकर अभी कोई डेट नहीं तय की है। ट्रेजरी अफसर के अलावा डायरेक्टर टेक्निकल एजूकेशन के लिए सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फोरमैन इंस्ट्रक्टर, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व फार्मेसी लेक्चरर के पद पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के लिए 19 जनवरी को, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 20 जनवरी सुबह, फोरमैन इंस्ट्रक्टर के लिए 20 जनवरी शाम, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व फार्मेसी लेक्चरर के लिए 21 जनवरी को परीक्षा होनी थी। वहीं ट्रेजरी अफसर व असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के लिए 25 जनवरी का शैड्यूल जारी किया गया था। 35 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया HPSC की ओर से ट्रेजरी अफसर के 5 पदों के मेंस एग्जाम के लिए 83 और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों को 843 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं। ट्रेजरी अफसर के परिणाम में 8 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो रिजर्व कैटेगरी के होते हुए जनरल की कट ऑफ में शामिल हुए हैं। वहीं असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के परिणाम में 164 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो रिजर्व कैटेगरी से जनरल में शामिल हुए हैं।



