पंचकूला में बैंक कर्मियों ने खुद निकाला लोन गोल्ड:मैनेजर सहित तीन कर्मियों पर एफआईआर, फर्जी सिग्नेचर कर दिया वारदात को अंजाम
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
हरियाणा के पंचकूला में एचडीएफसी कर्मियों ने गिरवी रखे हुए गोल्ड का लोन चुकाकर गोल्ड निकाल लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित तीन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला पुलिस को अंबाला के सेक्टर-9 में रहने वाली महिला नीतू रानी ने बताया कि उसने 2 मई 2024 को पंचकूला के बरवाला की एफडीएफसी ब्रांच से 3 लाख 77 हजार 121 रुपए का लोन लिया। जिसकी एवज में उसने अपना गोल्ड गिरवी रखा था। 6 मई 2025 को उसकी अनुमति के बिना गोल्ड लोन क्लोज कर दिया गया और उसकी ज्वेलरी बैंक मैनेजर विकास जैन, लाकर कस्टोडियन रणवीर सिंह, इसी ब्रांच में काम कर चुकी अर्पणा ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है। अपर्णा ने किए फर्जी सिग्नेचर अर्पणा ने मेरे फर्जी सिग्नेचर मारकर गोल्ड लोन क्लोज कर गोल्ड रिलीज करवा लिया। क्रेडिट कार्ड का भी बिल एक लाख् 20 हजार रुपए लगभग है। जिसे रणवीर सिंह ने इस्तेमाल किया है और उसे क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं कर रहा है। बैंक की सुरक्षा एवं प्रक्रिया में भारी लापरवाही को दर्शाती हैं। यह भी दर्शाता है कि बैंक के कर्मचारी अपने पद का गलत फायदा उठाकर गोल्ड लोन को बंद करने एवं गोल्ड रिलीज करने में पद का फायदा उठाएं। कर लिया है मामला दर्ज : चंडीमंदिर थाना के SHO रामपाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद धारा 316(2), 318(4) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक से रिकॉर्ड लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



