पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर बुजुर्ग दंपती से पुलिस की बदसलूकी:40 मिनट ठंड में खड़ा रखने का आरोप, ड्राइवर से पैसे मांगे, एयरपोर्ट से लौट रहे

हरियाणा के पंचकूला निवासी बुजुर्ग पर पुलिस पर बदसलूकी करने और 40 मिनट ठंड में खड़ा रखने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग की शिकायत पर डीसीपी मनप्रीत सूदन ने जांच शुरू करवाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उस रात पुलिस ने वहां पर नाका नहीं लगाया था। पंचकूला सेक्टर-4 एमडीसी निवासी वरिष्ठ नागरिक राकेश सूद ने मनसा देवी काम्प्लैक्स थाना प्रभारी को शिकायत देकर बताया कि 6 जनवरी की रात करीब 1.15 बजे वह अपनी पत्नी के साथ टैक्सी से एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। इस दौरान वेलकम टू पंचकूला गेट के पास, सेक्टर-6 एमडीसी के निकट दो पुलिसकर्मियों ने टैक्सी रुकवाई। बिना कारण बताए उन्हें वाहन से उतरने को कहा गया। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज की और टैक्सी चालक से पैसे की मांग की। चालक के अनुसार पैसे देने पर ही वाहन छोड़ने की बात कही गई। रिकार्ड में नहीं नाका शिकायत में बताया गया कि दोनों पुलिसकर्मी नशे में प्रतीत हो रहे थे और उन्होंने करीब 30-40 मिनट तक कड़ाके की ठंड में दंपती को सड़क पर खड़ा रखा। बाद में मामला डीसीपी पंचकूला तक पहुंचा। डीसीपी के निर्देश पर शिकायतकर्ता ने एसएचओ एमडीसी से संपर्क किया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि एसएचओ ने जांच के बाद बताया कि उस रात किसी भी प्रकार का नाका वहां अधिकृत ही नहीं था। चल रही है जांच : SHO मनसा देवी थाना पुलिस के जांच अधिकारी मुनीष कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। उसकी जांच की जा रही है। पंचकूला पुलिस की ओर से उस दिन उस प्वाइंट पर कोई नाका नहीं लगाया गया था। उसी जगह चंडीगढ़ पुलिस की ओर से भी नाका लगाया जाता है। अब जांच यह की जा रही है कि वह पुलिसकर्मी पंचकूला पुलिस के थे या चंडीगढ़ पुलिस के। अभी तक एफाआइआर दर्ज नहीं की गई है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।