पंचकूला में रोडवेज बस नहीं रोकने पर DC सख्त:2 दिन में मांगी रिपोर्ट, समाधान शिविर में सुनीं समस्याएं, कृषि भूमि से पानी निकासी के
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
हरियाणा के पंचकूला में सोमवार को डीसी ने समाधान शिविर में समस्याएं सुनीं। रोडवेज विभाग की ओर से सूरजपुर व आसपास के अन्य बस स्टाप पर न रूकने की शिकायत आई। जिस पर डीसी ने सख्त रवैया अपनाते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट 2 दिन में सौंपने के निर्देश दिए हैं। पंचकूला लघु सचिवालय के सभागार में डीसी सतपाल शर्मा समक्ष भारतभूषण पेश हुए। जहां पर उन्होंने बसें नहीं रोके जाने की समस्या बताई। जिसकाे लेकर डीसी ने संज्ञान लिया है। वहीं मानक टाबरा गांव में कृषि भूमि में पानी की निकासी की मांग को लेकर पीडब्लयूडी के संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिना विलम्ब किए समाधान करें ताकि जिलावासियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके व उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। हर सप्ताह सोमवार व वीरवार को शिविर डीसी सतपाल शर्मा ने बताया कि सप्ताह के हर सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते हैं व लोगों की समस्याओं पर किए गए समाधान की स्वयं मोनिटरिंग करते है। इसलिए समस्याओं के समाधान में अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें। ये अधिकारी रहे मौजूद समाधान शिविर में नगराधीश जागृति, सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन जसमेर सिंह बंजारा, सत्यवान भारद्ववाज, कमलदीप, विपिन लिडडू, नीरज चौधरी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी, पीएमडीए, पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, नगर निगम और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।



