पंचकूला में बुजुर्ग महिला के खाते से ₹1 लाख उड़ाए:बोली- 4 साल से गुम हुआ था एटीएम कार्ड, 10 बार में निकाले रुपए

पंचकूला में बुजुर्ग के खाते से एक लाख रुपए निकल गए। बुजुर्ग को इसका पता लगा तो उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी। उनकी शिकायत पर सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित बसंत वृद्ध आश्रम के कमरा नंबर 113 में रहने वाली ललिता वधवा ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड 4 साल पहले गुम हो गया था। 14 जनवरी को उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 10 बार में 10-10 हजार रुपए निकाले गए हैं। एक लाख रुपए निकलने के बाद परेशान होकर वे सेक्टर-2 पुलिस थाना पहुंची व वहां पर शिकायत दर्ज करवाई। सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस पंचकूला सेक्टर-5 पुलिस थाना के जांच अधिकारी SI अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बैंक से भी अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर ली है। अब संबंधित एटीएम की सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास किया जा रहा, जिससे की पता लग सके कि एटीएम से कैश निकासी की घटना को किसने अंजाम दिया है।