पंचकूला पुलिस ने पकड़ा फर्जी साइबर अधिकारी:राजस्थान का रहने वाला, व्यक्ति से की थी 7.31 लाख की ठगी, 3 दिन के रिमांड पर

पंचकूला पुलिस ने फर्जी साइबर सेल अधिकारी बनकर फ्रॉड करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के हमीरपुर निवासी बिजेंद्र के रूप में हुई है। आरोपी के बैंक खाते में 2 लाख 10 हजार रुपए की फ्रॉड राशि पाई गई है। जिसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 दिसंबर को उसे एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई साइबर सेल में तैनात हेड कॉन्स्टेबल बताते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की आईडी से 21 फर्जी बैंक खाते खुले हुए हैं, जिनका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स तस्करी में प्रयोग किया गया है। इन खातों से 25 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया। स्काइप वीडियो कॉल पर जोड़ कर डराया इसके बाद कॉल को अन्य कथित साइबर सेल अधिकारी को ट्रांसफर किया गया, जिसने स्काइप ऐप पर वीडियो कॉल के माध्यम से शिकायतकर्ता को जोड़ा। ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई के नाम से फर्जी अरेस्ट वारंट भेजा और स्क्रीन शेयरिंग करवा कर सभी खातों की जांच के बहाने 7 लाख 31 हजार रुपए की ठगी कर ली। दूसरे प्रदेशों में चल रही छापेमारी : डीसीपी डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है। जिससे कि ठगी की रकम की बरामदगी, नेटवर्क की कड़ियों और सह-आरोपियों की पहचान की जा सके। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा सहित अन्य राज्यों में लगातार छापेमारी की जा रही है।