पंचकूला में गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़:महिला समेत दो गिरफ्तार, बाइक पर गांजा लिए खड़ा था युवक, 3.25 लाख कीमत

पंचकूला में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने एक महिला सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब सवा तीन लाख रुपए बताई जा रही है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 9 जनवरी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंचार्ज दलीप सिंह की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक कालका क्षेत्र के पपलोहा गांव के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया और मौके पर दबिश दी। मौके पर बाइक पर एक थैला लिए खड़े युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में काबू किया गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 6 किलो 296 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मोहम्मद उस्मान, निवासी जिला हरिद्वार (उत्तराखंड), हाल किरायेदार गांव कर्णपुर (पिंजौर) के रूप में हुई है। सप्लायर महिला भी पुलिस की गिरफ्त में पूछताछ के दौरान आरोपी उस्मान ने खुलासा किया कि वह यह गांजा मढ़ावाला निवासी अंजू नामक महिला से खरीदकर लाया था। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त्वरित दबिश देकर आरोपी महिला को भी आज गिरफ्तार किया। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य संपर्कों की तलाश कर रही है, ताकि नशे की इस चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सके। दोनों आरोपियों के खिलाफ कालका थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।