मां से नाराज होकर पंचकूला से लखनऊ पहुंची लड़की:पुलिस ने 72 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार के हवाले किया

पंचकूला की 15 वर्षीय लड़की मां से नाराज होकर बिना बताए घर से निकल गई और लखनऊ पहुंची। जिसकी गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमों ने काफी प्रयास के बाद लड़की को 72 घंटे में लखनऊ से बरामद किया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर 16 जनवरी को थाना स्तर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर-21 चौकी इन्चार्ज दीदार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने तकनीकी सहायता और संभावित ठिकानों की जांच के दौरान 17 जनवरी को किशोरी के लखनऊ में होने की सूचना प्राप्त की। सूचना मिलते ही पुलिस टीम लखनऊ पहुंची और लड़की को सुरक्षित अपने संरक्षण में लेकर पंचकूला वापस लाई। मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों को सौंपा पंचकूला लाने के बाद लड़की का नियमानुसार मेडिकल परीक्षण करवाया गया, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और मानवीय प्रयासों के लिए आभार जताया। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने कहा, “पंचकूला पुलिस बच्चों और किशोरों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गुमशुदगी के मामलों में समय पर सूचना देना बेहद जरूरी होता है, ताकि पुलिस तेजी से कार्रवाई कर सके।