पंचकूला में पुलिस कस्टडी से चोरी का आरोपी फरार:PSI सहित 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मेडिकल करवाने ले गए थे अस्पताल
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
पंचकूला के सरकारी अस्पताल में पुलिस कस्टडी से चोरी का आरोपी फरार हो गया। आरोपी को पुलिस मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल लेकर गई थी। लापरवाही के लिए जिम्मेदार पीएसआई सहित 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सेक्टर-14 थाना पुलिस के PSI अनिल चोरी के आरोपी को पेश करने के लिए कोर्ट लेकर जा रहे थे। पेशी से पहले उसका मेडिकल करवाने के लिए सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टर की पर्ची कटवाने में व्यस्त हुए तो आरोपी वहां से खिसक गया। मात्र 10 सेकेंड में ही पीएसआई अनिल ने पीछे मुड़कर देखा तो आरोपी वहां से गायब हो चुका था। ड्यूटी में लापरवाही के लिए PSI अनिल व कांस्टेबल विकास को सस्पेंड कर दिया है। सब्जी मंडी से चुराया था गल्ला पंचकूला के सेक्टर-14 की सब्जी मंडी के दुकानदार सतेंद्र ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने 10 जनवरी को सब्जी की फड़ी लकड़ी के टेबल पर लगाई हुई थी। टेबल पर बैठकर सब्जी बेच रहा था। उसने पैसों को एक लिफाफे (गल्ला ) में डाले हुए थे और टेबल पर रखे हुए थे। सब्जी ठीक करने के लिये टेबल से उठा और सब्जी ठीक करने लग गया। इतने में एक लड़का पैसों काे (गल्ला ) लेकर भाग गया। उसके गल्ले में 6 हजार रुपए थे। पीछा कर दुकानदारों ने पकड़ा चोरी कर भाग रहे आरोपी को फड़ी लगाने वाले दीनानाथ ने पावर कालोनी फेस -2 इंडस्ट्रियल एरिया के पास रोड पर भागकर पकड़ा। पकड़े गए युवक ने खुद को दीपक निवासी फेस-1 रामदरबार चंडीगढ़ बताया। पकड़ा गया तो उस समय उसके पास से पैसे नहीं मिले। पुलिस की दुर्गा शक्ति की गाड़ी मार्किट में घूम रही थी। जिसके हवाले पकड़ा गया युवक किया गया। दो पुलिसकर्मी सस्पेंड : DCP डीसीपी सृष्टि ने बताया कि भागे आरोपी को पकड़ने के लिए उनकी टीमें प्रयास कर रही हैं। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं ड्यूटी में लापरवाही के लिए 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।



