पंचकूला पुलिस ने ढूंढा लापता रिटायर्ड सेना अधिकारी:जीरकपुर में मिला, वॉटसऐप के जरिए सांझा की जानकारी, परिवार को सौंपा

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने घर से लापता हुए एक 81 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी अधिकारी को सुरक्षित ढूंढ लिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने परिवार को सूचित किया। परिवार के आने पर पुलिस ने देर रात को उन्हें परिवार के सुपर्द कर दिया। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि बुधवार की सुबह पंचकूला शहरी क्षेत्र से एक 81 वर्षीय सेवानिवृत्त सेना अधिकारी घर से लापता हो गए थे। बुजुर्ग के घर न लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर पर उनकी काफी तलाश की, लेकिन जब उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा, तो उन्होंने थाना सेक्टर-14 में इसकी सूचना दी। हमने मामले की गंभीरता को समझा और तुरंत कार्रवाई शुरू की। हर जगह शेयर की जानकारी थाना सेक्टर-14 प्रभारी इंस्पेक्टर हरिराम के नेतृत्व में टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए बुजुर्ग की फोटो और विवरण जिले के सभी पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फील्ड में तैनात पीसीआर व राइडर्स के साथ साझा किए। पुलिस टीम लगातार हुलिए के आधार पर आसपास के इलाकों और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। जीरकपुर से बरामद खोजबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त हुलिए के एक बुजुर्ग जीरकपुर क्षेत्र में देखे गए हैं। सूचना मिलते ही सेक्टर-14 थाने की टीम ने जीरकपुर पुलिस और स्थानीय संपर्कों के माध्यम से समन्वय स्थापित किया और बुजुर्ग को सुरक्षित बरामद कर लिया। देर रात करीब 10 बजे पुलिस टीम ने बुजुर्ग को पंचकूला लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।