पंचकूला में ऑनलाइन गेमिंग का शिकार बना सैलून संचालक:तीन पत्ती में लुटाए साढे 6 लाख रुपए, दोस्त के कहने पर शुरू किया गेम खेलना

हरियाणा के पंचकूला में ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में सैलून संचालक ने करीब साढे 6 लाख रुपए की रकम गवां दी। ठगी होने के बाद पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस पंचकूला को शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के सेक्टर-1 निवासी अमित ने बताया कि वह ओल्ड पंचकूला में किराए की दुकान पर सैलून चलाता है। 18 सितंबर को उसके बचपन के दोस्त विक्की ने फोन कर उसे सेक्टर-17 में बुलाया। जहां वह उसे भंवरा नाम के लड़के पास लेकर गया। वहां जाकर उसने बताया कि भंवरा ताश के गेम्स में ऑनलाइन पैसे लगवाता है। तुम मेरे कहने से आज पैसे लगाओ। पीड़ित ने दोस्त विक्की के कहने पर पहले 12 व बाद में 20 हजार रुपए लगा दिए, जो हार गया। 19 बार में गवांए 6 लाख 43 हजार रुपए विक्की पीड़ित को हर सप्ताह भंवरा के पास लेकर जाता और वहां पर उसके पैसे लगवाता। करीब 19 बार में उसके 6 लाख 43 हजार रुपए ऑनलाइन गेम्स के नाम पर भंवरा उसके दोस्तों के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। उसे हर बार हारा हुआ ही बताया गया। 11 जनवरी को उसने अंतिम चार बार में 65500 रुपए ट्रांसफर किए थे। चल रही है जांच : SHO पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पंचकूला में पुलिस ने धारा 316(2), 318(4), 61 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ युद्धवीर ने बताया कि अभी पीड़ित के खातों से ट्रांसफर हुई रकम की डिटेल चेक कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।