पंचकूला संस्कृत कॉलेज में छात्रों का आंदोलन:बाथरूम के लिए रात में मंदिर जाती हैं छात्राएं, स्टॉफ बोलता है अनपढ़ और गंवार
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
हरियाणा के पंचकूला में मनसा देवी कॉम्पलेक्स स्थित संस्कृत काॅलेज के छात्र गेट के बाहर आंदोलन पर बैठ गए हैं। बुधवार को छात्रों ने सीएम नायब सैनी से भी मुलाकात की। सीएम से मिलने वाले छात्रों को अब कॉलेज प्रशासन टारगेट कर रहा है। ऐसा आरोप छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया है। संस्कृत काॅलेज के छात्रों ने बताया कि उनके लिए हॉस्टल की उचित व्यवस्था नहीं है। जो बिल्डिंग बन रही है, उसका निर्माण 4 साल के बाद भी पूरा नहीं हुआ है। रात के समय छात्राएं बाथरूम के लिए मंदिर में जाती हैं। रात के समय अगर उनके साथ कोई घटना हो गई तो कॉलेज प्रशासन क्या इसकी जिम्मेदारी लेगा। सीएम से छात्रों की मुलाकात के बाद डीसी सतपाल शर्मा भी छात्रों से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन आंदोलनकारी छात्रों के साथ उनकी वार्ता सिरे नहीं चढ़ पाई। छात्रों को बोला, अनपढ़ और गंवार छात्र गोविंद ने बताया कि दो छात्रों ने सीएम को दिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। उन्हें स्टाफ के द्वारा अनपढ़ व गंवार कहा गया है। इसके अलावा छात्रों के घरों पर भी फोन करके डराया जा रहा है। छात्रों के कागज पर लाल पैन चलाने की बात कही जा रही है। लेकिन वे अपनी जायज मांगों को पूरा करवाए बिना यहां से नहीं हटेंगे। रात में खुले आसमान तले छात्र कॉलेज के छात्र धरने पर रात के समय भी खुले आसमान तले डटे हुए नजर आए। वहीं छात्रों ने यह भी कहा कि बाहरी लोगों को उन्हें डराने के लिए यहां पर भेजा जा रहा है। जो कि गलत तरीका है। छात्र अपनी जायज मांगों काे लेकर आंदोलन भी नहीं कर सकते। डीसी ने करवाए 11 रुम अलॉट डीसी सतपाल शर्मा ने छात्रों की समस्या को देखते हुए हॉस्टल के लिए 11 रुम साथ लगती धर्मशाला में अलॉट करवाए हैं। जिनमें से 8 रूम छात्राओं व 3 छात्रों के लिए रहेंगे। इसके अलावा छात्रों की कॉलेज स्टाफ बदलने की मांग पर अभी चर्चा चल रही है।



