पंचकूला स्पोर्टस सेंटर में डायरेक्टर का औचक निरीक्षण:खिलाड़ी बोले-डाइट में नहीं मिलता अंडा-चिकन, डायरेक्टर बोले : खुद लंच-डिनर में चेक करूंगा
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
पंचकूला जिले के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहे स्पोर्टस एक्सीलेंस सेंटर में डायरेक्टर पार्थ गुप्ता निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वे खिलाड़ियों के हॉस्टल और मैस में पहुंचे। जहां पर उन्हें खिलाड़ियों ने अपनी समस्याएं बताई। हरियाणा खेल विभाग निदेशक IAS पार्थ गुप्ता वीरवार को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ ज्वाइंट डायरेक्टर अश्विनी मलिक व डीएसओ नीलकमल मौजूद रहे। खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे निदेशक को खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें लंच-डिनर में प्रॉपर डाइट नहीं मिल रही है। खासकर अंडे व चिकन उन्हें उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। डाइट पूरी नहीं होने के कारण उनके खेल पर भी असर पड़ रहा है। गर्म पानी के लिए गीजर नहीं खिलाड़ियों ने खेल निदेशक को बताया कि उनके लिए गर्म पानी के गीजर की व्यवस्था भी हॉस्टल में नहीं है। जिसके कारण दिक्कत आ रही है। निदेशक ने तुरंत सभी व्यवस्थाएं करने के लिए डीएसओ को निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि वे खाने की क्वालिटी चेक करने के लिए यहां पर किसी भी समय लंच और डिनर करने आ सकते हैं। सीनियर कोचे से बोले- मुझे रिपोर्ट करें निरीक्षण के दौरान खेल निदेशक पार्थ गुप्ता ने सीनियर कोच से कहा कि वे खुद यहां की स्थित को मॉनिटर करें, अगर व्यवस्था में कहीं कोई दिक्कत आ रही है, तो सीधे उन्हें रिपोर्ट करें। खिलाड़ियों की शिकायतों को लेकर निदेशक गंभीर नजर आए। करीब एक घंटे के निरीक्षण में उन्होंने अधिकारियों को स्थिति सुधारने के लिए निर्देश दिए। खाने में दिक्कत क्यों, 3 प्वाइंट में समझिए बॉक्सिंग, एथलेटिक्स और बेडमिंटन की 50-50 सीटें स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी सेंटर का उद्देश्य है ओलिंपिक जैसे बड़े खेल आयोजनों के लिए खिलाड़ी तैयार करना। यहां तीनों ही गेम्स में यहां पर 50-50 सीटें हैं। खिलाड़ियों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध प्रदेश सरकार विभाग के द्वारा किया जाता है, लेकिन यहां की मैस 24 अक्टूबर से बंद पड़ी है। ठेकेदार ने एक साल तक पेमेंट नहीं होने के कारण मैस को बंद कर दिया था।



