पंचकूला में वूमैन प्रीमियर लीग पर सट्‌टेबाजी:फोन पर बुक करते थे हर गेंद, सात आरोपियों से 7 लाख कैश व 4 लैपटाॅप बरामद

हरियाणा की पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने वूमैन प्रीमियर लीग पर सट्‌टेबाजी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। आरोपियों से टीम ने 7 लाख रुपए कैश व बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं। तीन आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पंचकूला एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने खुलासा करते हुए बताया कि सेक्टर-21 में वूमैन प्रीमियर लीग गेम्स पर सट्‌टेबाजी चल रही थी। टीम को पता लगा तो एक कोठी पर छापा मारा गया। छापे के दौरान टीम को वहां पर 7 आरोपी मिले। जिनसे 7 लाख रुपए कैश, 4 लैपॅटाप, 2 कम्प्यूटर स्क्रीन, 32 मोबाइल बरामद, 14 पर्सनल मोबाइल, 5 साउंड रिकॉर्डर बरामद हुए हैं। 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं 3 अन्य मास्टरमाइंड को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हर ओवर पर लगता था सट्‌टा पंचकूला सेक्टर 21 में पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे हर ओवर के हिसाब से सट्‌टा लगवाते थे। सट्‌टेबाजी का पूरा काम ऑनलाइन ही चलता था। मोबाइल कॉल पर ही सट्‌टेबाजी का काम बुक होता था। उसके बाद लोगों से पैसे लेन-देन का काम कैश में किया जाता था। आरोपी कोठी पर किसी भी सट्‌टा लगाने वाले को लेकर नहीं आते थे। रेंट पर ले रखी थी कोठी पंचकूला सेक्टर-21 की जिस कोठी में यह काम चल रहा था, वह आरोपियों ने रेंट पर ले रखी थी। सट्‌टेबाजी के मास्टरमाइंड अंकित अग्रवाल निवासी सेक्टर-7 पंचकूला, अमित भाटिया निवासी सेक्टर16 पंचककूला, समीर वधवा उर्फ सोनू निवासी सेक्टर-48 बी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। इन्होंने खुलासा किया है कि वे इस कोठी में गिरोह को 2 साल से चला रहा थे। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच है। सभी आरोपी ग्रेजूएट हैं।