ट्रेन की चपेट में आया युवक 2 टुकड़ों में बंटा:पंचकूला में ट्रैक क्राॅस करते समय हादसा, पास में फोन टूटा मिला, शिनाख्त नहीं
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
हरियाणा के पंचकूला-चंडीगढ़ एरिया रेलवे एरिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार रात 10 बजे की है। हादसा रेल ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ। शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। GRP के ASI जगदेव के अनुसार अंबाला-कालका पैसेंजर ट्रेन रात को चंडीमंदिर स्टेशन एरिया से गुजर रही थी। जिसकी चपेट में एक युवक आ गया। हादसा चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन व पंचकूला-चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। ट्रेन की चपेट में आने से मृतक का शरीर टुकड़ों में बंट गया। एक हिस्सा रेलवे ट्रैक पर अंदर की साइड तथा दूसरा बाहर की साइड गिरा हुआ मिला है। जांच अधिकारी ने बताया कि शव के पास एंड्रायड फोन मिला है, जिसकी स्क्रीन टूटी हुई थी। जिसके कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। जीआरपी ने युवक का फोन साइबर एक्सपर्ट के पास भेजा, जहां से युवक की डिटेल को पता लगाया जा रहा है। रविवार रात को भी कटा था युवक पंचकूला-चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रायपुर कलां गांव के पास शताब्दी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाई, जिसके के कारण शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ आ रही थी। शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण पंचकूला सेक्टर-6 अस्पताल में रखवाया गया है।



