यूरोप भेजने के नाम पंचकूला के युवक से ठगी:बैग उठाकर एयरपोर्ट पहुंचा, एजेंट का फोन बंद आया तो हुआ खुलासा
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
हरियाणा के पंचकूला में एक युवक को यूरोप भेजने के नाम पर दिल्ली के इमिग्रेशन एजेंट ने सवा 2 लाख रुपए की ठगी कर दी। ठगी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित एयरपोर्ट पहुंचा और उसे वहां पर वीजा नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पंचकूला के सेक्टर-26 निवासी मयूर सूदन ने बताया कि अगस्त 2024 में उसने यूरोप जाने के लिए जस्ट डॉयल पर एजेंट को चेक कर रहा था। उसे दिल्ली की न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में हितेश यादव व दिवस नाम के एजेंट दिखाए। उसने विदेश जाने के नाम पर फाेन पर इनके साथ चर्चा की। जिसके बाद उसे दिल्ली ऑफिस बुलाया गया। जहां पर वह मिला तो उसे मेडिकल के लिए कहा गया और खर्चे के 16 हजार रुपए मांगें गए। एयरपोर्ट पहुंचा तो मिला फोन ऑफ मेडिकल के नाम पर उसका ब्लड टेस्ट करवाया गया। रिपोर्ट आने के बाद उससे ऑफर लेटर अप्लाई करने के लिए 50 हजार रुपए लिए गए। ऑफर लेटर आने के बात कहते हुए उससे 2 लाख रुपए की फीस मांगी गई। उसे वीजा क्लियरेंस के नाम पर फिर 50 हजार रुपए मांगे गए। जनवरी 2025 में उसे कॉल कर बताया गया कि दिल्ली अपना सामान का बैग लेकर आ जाओ। यहीं एयरपोर्ट पर आपको वीजा दूंगा और जब वह एयरपोर्ट पंहुचकर विवेक और दिवस को कॉल किया तो इनका नम्बर बंद आया। चेक भी हो गया बाउंस दिल्ली वाले आफिस गए तो वहां पर विवेक मिला तो हमने हमसे गोल-मोल बातें करनी शुरू कर दी। जिसके बाद उसे एक 2 लाख 20 हजार रुपए का चेक दिया गया, जो बाउंस हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने पंचकूला के चंडीमंदिर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।



