दिल्ली की IRS अधिकारी संग हरियाणवी अफसर की रिंग सेरेमनी:मंगेतर का हाथ थाम किया डांस; 'पावर कपल' की केमिस्ट्री ने जीता सबका दिल
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
दिल्ली की इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी ने हरियाणा के IRS अफसर संग परिणय सूत्र में बंधने का फैसला लिया है। दिल्ली के एक होटल में रिंग सेरेमनी समारोह हुआ। जहां पर दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाते हुए खुशी के पल सांझा किए। दोनों तरफ से करीब 100 लोग फंक्शन के लिए निमंत्रित किए गए थे। दिल्ली के एक आलीशान होटल में आयोजित इस रिंग सेरेमनी में 'पावर कपल' की केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया। दिल्ली में रिंग सेरेमनी करने वाले दोनों अधिकारी एक ही बैच के हैं। खुशबू ओबेरॉय 2023 बैच की IRS अधिकारी हैं। वह नई दिल्ली की रहने वाली हैं। खुशबू वर्तमान में दिल्ली में ही तैनात हैं। उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 139वीं रैंक हासिल की थी। रिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान राहुल सांगवान व खुशबू ओबेरॉय काफी खुश नजर आए। दोनों ने हाथों में हाथ डालकर डांस भी किया। डांस से पहले दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई तथा रिंग पहनाने के बाद आमंत्रित लोगों को रिंग दिखाते हुए दोनों ने पोज भी दिए। दिल्ली की IRS अधिकारी खुशबू ओबेराय के साथ डांस करते हुए हरियाणवी IRS राहुल सांगवान शर्माते हुए नजर आए। रिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान राहुल ब्लैक ब्लेजर और खुशबू गाउन के साथ क्राउन पहने हुए नजर आई। जो उन्हें प्रिंसेस लुक दे रहा था। दोनों के बीच UPSC वाला लव.. खुशबू ओबेरॉय के जीवनसाथी IRS राहुल सांगवान का परिवार भिवानी के मिताथल गांव में रहता है। वे मूलरूप से चरखी दादरी जिले के चरखी गांव के रहने वाले हैं। राहुल सांगवान की ऑल इंडिया 508वीं रैंक थी। वे भी फिलहाल दिल्ली में ही सेवाएं दे रहे हैं। दिल्ली में UPSC की तैयारी के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई। ऑल इंडिया 139वीं रैंक के बावजूद खुशबू ओबेरॉय ने IPS बनने का मौका छोड़ते हुए राहुल के लिए IRS का विकल्प चुना। दोनों अधिकारियों ने IRS की ट्रेनिंग भी एक साथ पूरी की है, जहां से उनकी दोस्ती और आपसी समझ और भी मजबूत हो गई। अब IRS कपल के बारे में विस्तार से पढ़िए... देखें रिंग सेरेमनी के 3 PHOTOS...



