हरियाणा रोडवेज बस ने महिला को कुचला:पानीपत में ड्यूटी से लौटते समय पिछले पहिए टांगों से गुजरे, PGI में मौत; 3 बेटियों की मां थी

हरियाणा के पानीपत जिले में नौकरी से पैदल लौट रही एक महिला को हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बस का पिछला पहिया महिला की टांगों पर चढ़ गया, जिससे महिला की दोनों टांगे कुचल गई थीं। हादसे के बाद तुरंत बाद बस का ड्राइवर मौके पर बस छोड़कर भाग गया। वहीं, बस की सवारियों और मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और महिला के फोन से उसके परिजन को सूचना दी। परिजन ने महिला को इलाज के लिए रोहतक PGI में भर्ती कराया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। महिला 3 बेटियों मां थी। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। यहां पढ़िए, महिला के पति ने क्या बताया... करनाल डिपो की बस वहीं, पुलिस के मुताबिक, सुनीता गाबा इंटरनेशनल कंपनी में कार्यरत थी। 16 जनवरी की शाम को वह शिफ्ट खत्म कर पैदल घर लौट रही थी। तभी नए बस स्टैंड सिवाह के पास पुल के नीचे यह हादसा हुआ। पानीपत की तरफ से आ रही करनाल डिपो की हरियाणा रोडवेज बस (HR45GV-4471) के ड्राइवर ने लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए महिला को अपनी चपेट में ले लिया। मामा ने राहगीरों की मदद से पहुंचाया था अस्पताल घटना के वक्त मृतका के मामा चांद पास ही मौजूद थे। उन्होंने राहगीरों की मदद से सुनीता को पार्क अस्पताल पहुंचाया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। शनिवार को पीजीआई में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की कार्रवाई मृतका के पति सूरज ने सेक्टर-29 थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी SI सुभाष ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मुकदमा बस नंबर के आधार पर दर्ज हैं। ड्राइवर की पहचान और तलाश जारी है। रोडवेज विभाग से भी जानकारी मांगी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजन को सौंप दिया गया।