IPS पूरन कुमार पर महिला पुलिसकर्मी के यौन-शोषण का आरोप:ASI संदीप सुसाइड केस की FIR में जिक्र; लिखा- तबादले के लिए काट रही थी चक्कर

रोहतक में ASI संदीप लाठर के सुसाइड केस के बाद दर्ज हुई FIR नंबर 305 में एक महिला पुलिस कर्मी के यौन शोषण का भी जिक्र है। करीब 3 महीने बाद पूरी FIR सामने आई तो खुलासा हुआ कि इसमें IPS वाई पूरन कुमार पर आरोप है कि एक महिला पुलिसकर्मी काे ट्रांसफर करने के नाम पर IG ऑफिस बुलाया गया और उसका यौन शोषण किया गया। साथ ही कई अन्य पुलिसकर्मियों का फिजिकली व मानसिक रूप से शोषण किया। रिश्वत के नाम पर मोटी रकम ली गई। ये गंभीर आरोप FIR में दिवंगत ASI संदीप लाठर की पत्नी की ओर से लगाए गए हैं, दैनिक स्टेट समाचार एप इन आरोपों की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस अधिकारी भी खुल कर नहीं बता रहे कि ऐसी कोई महिला पुलिस कर्मी सामने आई है या नहीं। ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को दोपहर करीब एक बजे गांव लाढोत से धामड़ रोड़ पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। सुसाइड करने की सूचना पर पुलिस व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने 16 अक्टूबर को एएसआई के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा और उनकी मांग भी मानी थी। लेकिन अभी तक मानी गई मांगों में से केवल एक ही पूरी हुई है, जबकि अन्य मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। ASI की पत्नी संतोष के बयान पर दर्ज हुई FIR ASI सुसाइड केस में पत्नी संतोष की शिकायत पर दर्ज FIR में आरोप लगाया कि कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की तैनाती IG ऑफिस में की और जातिवाद का जहर घोलते हुए पुलिसकर्मियों से फाइलों के नाम पर डराकर मोटी रकम रिश्वत के तौर पर ली गई। फाइलों में छोटी मोटी दिखाकर पुलिस कर्मियों से SIS सुनील व गनमैन सुशील रुपए लेते रहे। महिला पुलिसकर्मी का ट्रांसफर के नाम किया यौन शोषण संतोष की तरफ से दर्ज करवाई FIR में आरोप लगाया कि महिला पुलिसकर्मी को आफिस में बुलाकर ट्रांसफर करने के नाम पर परेशान करके यौन शोषण किया गया और सामान्य नागरिकों व व्यापारियों को बुलाकर फिजिकली व मेंटली टार्चर करके मोटी रिश्वत ली गई। IPS वाई पूरन कुमार ने अपराध को बढ़ाया ही नहीं, बल्कि जुल्म की पराकाष्ठा की। IAS पत्नी व MLA साले के बल पर IPS ने किया भ्रष्टाचार पत्नी संतोष ने FIR में आरोप लगाया कि IPS वाई पूरन कुमार पत्नी वरिष्ठ IAS है और उनका साला पंजाब में MLA है। साले की पत्नी भी एससी आयोग में है, जिनकी शह पर ही आईजी वाई पूरन कुमार ने जमकर भ्रष्टाचार किया। सीएम के संज्ञान में मामला आया तो आईजी का ट्रांसफर किया गया था। व्यापार को आईजी ऑफिस बुलाकर बेइज्जत पत्नी संतोष ने FIR में आरोप लगाया कि रोहतक के एक व्यापारी को पहले ही बदमाशों व गुंडों से धमकी मिल रही थी। जब वह मदद के लिए गया तो उसे आईजी ऑफिस बुलाकर बेइज्जत किया गया। व्यापारी को गालियां दी गई। व्यापारी के आफिस जाकर गनमैन ने रुपए लिए, जिसकी सीसीटीवी फुटेज व वाइस रिकार्डिंग भी है। IPS ने राजनीतिक रंग देने के लिए छोड़ा सुसाइड नोट पत्नी संतोष ने FIR में आरोप लगाया कि IPS वाई पूरन कुमार ने मामले को जातिगत व राजनीतिक रंग देने के लिए झूठा सुसाइड नोट तैयार किया, ताकि वह गिरफ्तारी से बच सके। IAS लॉबी को भी ईमानदार अफसरों को टारगेट करने का मौका मिल गया। जातिगत जहर घोलकर ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ित किया गया। IPS की संपत्ति की होनी चाहिए जांच एएसआई की पत्नी संतोष ने FIR में आरोप लगाया कि IPS वाई पूरन की IAS पत्नी के भ्रष्टाचार व संपत्ति की जांच होनी चाहिए। सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। भ्रष्टाचारी अधिकारी इस लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश में है, लेकिन सच्चाई हारनी नहीं चाहिए।