रिटायर्ड फौजी ने इच्छामृत्यु कार्यक्रम में DC को चीफ-गेस्ट बुलाया:सिरसा में बोले- अगले जन्म में सैनिक न बनूं, खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
हरियाणा के सिरसा में रिटायर्ड फौजी ने DC को लेटर लिखकर इच्छामृत्यु कार्यक्रम में चीफगेस्ट बुलाया है। इसके लिए राष्ट्रपति के नाम इच्छामृत्यु के लिए लेटर लिख चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगले जन्म में कभी फौजी नहीं बनूंगा। अपने बेटे से विनती करूंगा कि वह अगले जन्म में पुलिस में भर्ती न हो। हमारे बॉडी को अंतिम संस्कार में जलाया न जाए, क्योंकि भ्रष्टाचार की आग में पहले ही जलकर राख हो चुके हैं। रिटायर्ड सैनिक का आरोप है कि उसकी पारिवारिक जमीन की नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी ने मिलकर गलत तरीके से रजिस्ट्री कर दी। अधिकारियों ने उनके खेत में जाने के लिए रास्ता और पानी के लिए नाली भी नहीं छोड़ी। ओमप्रकाश ने लेटर में लिखा... समारोह में आप महोदय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर मेरे पूरे परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित करके, बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं... अब पढ़िए लेटर की कॉपी... सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला... 2 पॉइंट में पढ़िए पूर्व सैनिक ने लेटर में क्या लिखा... साल 2021 में पूर्व सीएम खट्टर को दी शिकायत ओमप्रकाश का कहना है कि 23 फरवरी 2021 को इस मामले में डीसी सिरसा के पास शिकायत की थी और 30 जून 2021 को चंडीगढ में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मिले थे। इसके बाद सरकार की ओर से जांच चली। जिसके बाद आदेश हुआ कि खरीदार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हो। लेकिन, नायब तहसीलदार की संलिप्तता के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। ओमप्रकाश के अनुसार, इसके बाद सरकार ने नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया था और कानूनगो, पटवारी के खिलाफ जांच चली।



