दुल्हन के कमरे में हिडन कैमरे-रिकॉर्डर लगाए:पर्सनल बातचीत सुनते थे ससुराल वाले; दूल्हे ने कच्ची नौकरी सरकारी बता शादी रचाई थी

हरियाणा के जींद की रहने वाली विवाहित को शादी के 3 महीने बाद ही मायके लौटने को मजबूर होना पड़ा। M.Sc, B.Ed पास युवती की शादी अंबाला के युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही विवाहिता पर अत्याचार किया गया। उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसे बताया गया कि लड़का सरकारी नौकरी में है, लेकिन यह झूठ निकला। उसकी 25 दिन में ही नौकरी छूट गई। इतना ही नहीं, ससुराल वालों ने उसके कमरे में हिडन कैमरे और रिकॉर्डिंग डिवाइस तक लगाई हुई थीं, ताकि उसकी निजी बातें सुनी जा सकें। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसमें विवाहिता के पति, सास और मामा ससुर को आरोपी बनाया गया है। मायका पक्ष ने शिकायत में ये आरोप लगाए... पुलिस नहीं करा पाई सुलह, केस दर्ज महिला थाना जींद में अधिकारियों ने शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों में काउंसलिंग प्रक्रिया अपनाई, लेकिन उनमें सुलह की कोई गुंजाइश नहीं दिखी। इसके बाद पुलिस ने पति साहिल, सास सपना और मामा नरेंद्र के खिलाफ BNS की धारा 85, 3(5), 316(2), और 351(3) के तहत महिला थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया। ननद याशिका और दूसरे मामा राकेश के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस ने कहा है कि जांच के दौरान भूमिका पाए जाने पर उन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस अब पीड़िता के आभूषण, रुपए और घर में लगे अवैध कैमरों व मोबाइल फोन को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।