चरखी दादरी में एक्सीडेंट में पटियाला के युवक की मौत:NH-152डी पर डिवाइडर से टकराई कार; चार अन्य साथी घायल हुए

चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 152डी पर शुक्रवार सुबह एक सेंट्रो कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में पंजाब के पटियाला निवासी 21 वर्षीय कुशल गोयल की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए। यह घटना दादरी जिले के गांव चिड़िया के पास हुई। पुलिस के अनुसार, पंजाब के पटियाला से फोटोग्राफर्स की एक टीम राजस्थान के सीकर जिले के रींगस स्थित मुंडरू गांव में तीन दिवसीय कीर्तन की कवरेज के लिए जा रही थी। टीम में पांच दोस्त शामिल थे, जो देर रात करीब दो बजे पटियाला से सेंट्रो कार में रींगस के लिए निकले थे। शुक्रवार सुबह जब वे नेशनल हाईवे 152डी पर गांव चिड़िया के समीप पहुंचे, तो अचानक एक पशु के सामने आने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में कुशल गोयल की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों की पहचान भारत भूषण, शेखर, तरसेम और कर्णवीर के रूप में हुई है। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही चिड़िया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक कुशल गोयल के शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। जांच अधिकारी एएसआई कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।