वंदे भारत ट्रेन ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए:पहिए में तेज आवाज के बाद सोनीपत में रोकी गई; अमृतसर से दिल्ली जा रही थी

अमृतसर से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे तक सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास खड़ी रही। ट्रेन के पहिए में लोहे का एक टुकड़ा फंस गया था। पहिए से तेज आवाज आने पर लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू की। ट्रेन से लोहे का टुकड़ा निकाले जाने के बाद उसे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया सोनीपत में अचानक रुकी वंदे भारत ट्रेन शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस जब सोनीपत के सांदल कलां रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी ट्रेन के पहिए से अचानक तेज आवाज आने लगी। आवाज लगातार बढ़ने पर स्थिति को गंभीर मानते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को हिंदू गर्ल्स कॉलेज के नजदीक सुरक्षित रूप से रोक दिया। पहिए में फंसा मिला लोहे का टुकड़ा प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेन के पहिए में लोहे का एक टुकड़ा फंसा हुआ था। ट्रेन के आगे बढ़ने के साथ यह टुकड़ा पहिए के अंदर की ओर खिसकता गया, जिससे आवाज और तेज होती चली गई। इसी कारण ट्रेन को आगे बढ़ाने से पहले रोकना जरूरी समझा गया। GRP-RPF की टीमें मौके पर पहुंचीं वंदे भारत ट्रेन के रुकने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट किया। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर स्थित दोनों थानों की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंचीं और ट्रेन के पहियों की बारीकी से जांच की गई। जांच के दौरान पहिए में फंसे लोहे के टुकड़े को बाहर निकाल लिया गया। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...