सोनीपत में महिला की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव:कपड़े फटे थे, खेत में चुनरी, ड्रेन पर चप्पल पड़ी मिली; रविवार से लापता थी

हरियाणा के सोनीपत में महिला की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के ही खेतों में पड़ा मिला। कपड़े फटे हुए थे। महिला रविवार की शाम को खेतों पर चारा ले गई थी, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटी। इसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। अपने जिस खेत में वह चारा लेने गई, वहां उसकी चुनरी पड़ी मिली, लेकिन महिला का पता नहीं चल रहा। रात भर परिवार के लोग उसे तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार का एक बार फिर उसकी तलाश खेतों और पास में ही ड्रेन में की गई। इसी दौरान उसका शव ड्रेन में उगी झाड़ियों में पड़ा मिल गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए। रेप के बाद हत्या करने का शक जताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला... एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला की डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया। घटनास्थल को सील कर दिया गया। इसके साथ ही एफएसएल (FSL) टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, सभी शादीशुदा हैं। महिला अपने पति के साथ गांव में रहती थी। शव की हालत ने बढ़ाया शक, जताई हत्या की आशंका बेटे ने बताया कि जब शव देखा गया तो कपड़े सूट छाती तक उतरा हुआ था। सलवार भी नीचे की ओर खिसकी हुई थी। इस हालत को देखकर परिजनों को आशंका है कि महिला के साथ पहले गलत काम किया गया और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। एक ग्रामीण ने बताया कि बिमला गांव के एक जमींदार के घर काम करती थी और उन्हीं के पशुओं के लिए चारा लेने खेतों में गई थी। डीसीपी क्राइम बोले- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला शाम करीब 4 बजे खेत में चारा लेने आई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।